• Sun. Jan 25th, 2026

उन्नाव में साक्षी जी महाराज की हैट्रिक जीत पर भाजपा विधायक और कार्यकर्ताओं ने मनाया आतिशबाजी कर जश्न

Report By : Avinash Kumar,ICN Network
उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज की हैट्रिक जीत पर सदर विधायक पंकज गुप्ता व भाजपा जिला पदाधिकारियों ने शहर के झंडेश्वर महादेव मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान किया। महादेव की पूजा अर्चना कर जीत से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की। सदर विधायक पंकज गुप्ता ने पदाधिकारियों को मुंह मीठाकर जीत का जश्न मनाया। वहीं राहगीरों को लड्डू खिलाकर जीत के लिए धन्यवाद दिया।

सदर विधायक पंकज गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ये जनता और कार्यकर्ताओं की जीत है। सभी को धन्यवाद है। विधायक ने कहा कि पीएम द्वारा देश-विदेश में भारत का नाम गौरवान्वित किया गया हमारी विदेश नीति हमारी रक्षा नीति हमारे जो ग्रह संबंधी विभाग उनका हल करने की क्षमता और साथ ही साथ महिला नौजवान की सेवा करने का जो काम हम लोगों ने किया उसकी जीत है। उन्नाव में 5 लाख के दावे के सवाल पर सदर विधायक ने कहा विपक्ष के लोगों ने जनता को गुमराह करने का काम किया। जिन मुद्दों में कोई तथ्य नहीं था । जैसे संविधान में परिवर्तन का विषय प्रधानमंत्री ने कहा था कि हमारे जीते जी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान को दुनिया की कोई ताकत परिवर्तन नहीं कर सकती। विपक्ष ने मुद्दे को जनता के बीच लाकर गुमराह करने का काम किया । विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं था लेकिन जनता को गुमराह करने का काम किया । कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में किस प्रकार लोग फॉर्म जमा करने और पैसा लेने के लिए लोग दौड़ रहे तो जो लोगों के बीच भ्रांतियां थी वह टूट रही है । जनता जान रही है वह जागरुक है कि किस प्रकार छला गया लेकिन मैं इस बात को कह सकता हूं कि कार्यकर्ताओं के दम पर जो जनता को गुमराह करने की साजिश को नाकाम किया ।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)