Report By : Ankit Srivastav, ICN Network
यूपी के फतेहपुर जिले के बकेवर कस्बे में मानवता को तार तार करने वाली घटना सामने आई जंहा टेंट हाउस में काम करने वाले दलित मजदूर के साथ गांव के दबंगो ने मामूली कहा सुनी को लेकर तालिबानी अंदाज में लोहे की रॉड और लोहे के प्लास से जमकर पीटा पैरों के नाखूनों को प्लास से नोचकर यातनाएं दिया फिर भी दिल नहीं भरा आतताइयों का तो गाड़ी में भरकर देवरी गांव के जंगल ले जॉकर उसे जेसीबी से गठ्ठा खोदकर गाड़ने का प्रयास किया लेकिन तब तक पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसे जिलासप्तल में भर्ती कराया जंहा उसका उपचार हो रहा है लेकिन दबंगो की पहुंच के आगे पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जिसको लेकर भीम आर्मी के मण्डल अध्यक्ष व समाजसेवियों ने मिलकर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग किया है ।
वीओ- जिला अस्पताल के बेड में मरणासन्न हालत में पड़े मजदूर पर दबंगो का ऐसा कहर बरपा है जिसकी कहानी सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे, आपको बतादें की जगदीशपुर गांव के रहने वाले संतोष कोरी का पुत्र शिवम कोरी टेंट हाउस में काम करता है वंही किसी बात को लेकर भंडारे में कहा सुनी हो गयी जिसके बाद दबंगो ने लोहे के प्लास और रॉड से बुरी तरह पीटकर उसके पैरों के नाखून उखाड़कर तालिबानी अंदाज में तड़पते हुवे उसे अपनी कार में भरकर जंगल में जेसीबी से गढ्ढा खोदकर गाड़ने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों की सूचना पर परिजनों ने सही समय पर पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी जिस पर दो थानों के पुलिस फोर्स पहुँच दबंगो ले चंगुल से उसे बेहोसी हालात में अधमरा लेकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया था लेकिन सही उपचार और पुलिस द्वारा आरोपियों पर सख्त कार्यवाही न होने से नाराज समाजसेवियों ने अपनी आवाज उठाई जिला अस्पताल में पहुंचे उपेंद्र ( भीम आर्मी मंडल अध्यक्ष)
रामसजीवन (पर्व ब्लाक प्रमुख)
चंद्र मड़ी भास्कर (एडवोकेट)
मुन्ना लोधी
के. पी. कोरी (समाज सेवी), चंद्रभान सिंह यादव समाजसेवी ने कहा दलित समाज के एक मजदूर परिवार के बेटे के साथ आनन्द तिवारी और उसके साथियों ने बेरहमी से पीटकर मरनान्सन कर दिया था आज भी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है लेकिन पुलिस द्वारा मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पल्ला झाड़ने का काम किया गया जो अत्यंत निंदनीय है।