Report By : Ankit Srivastav, ICN Network
Greater Noida News :आपको बता दें कि 11 सितम्बर को तीन दिवसीय “सेमीकॉन इंडिया 2024” कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक साथ आ रहे हैं. सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र की कंपनियां निवेश के लिए भारत के विभिन्न राज्यों पर नजर लगाए हुए हैं. सेमीकॉन इंडिया इस बार उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में होने जा रहा है। मेजबान राज्य के तौर पर यूपी खुद को निवेश के लिए सबसे बेहतर डेस्टिनेशन के तौर पर पेश कर रहा है. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। मेजबानी करने के साथ उत्तर प्रदेश इस इवेंट का पार्टनर स्टेट भी है.
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। केवल स्थानीय पुलिस ही नहीं बल्कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी ने भी मोर्चा संभाला हुआ है. पिछले 48 घंटे के दौरान काफी हेलीकॉप्टर ग्रेटर नोएडा शहर के ऊपर देखे गए हैं. ऐसे में बताया जा रहा है कि अब हेलीकॉप्टर यानी कि हवाई सुरक्षा भी की जा रही है। पूरे शहर पर निगरानी बनी हुई है.