• Wed. Feb 5th, 2025

कानपुर के जेके मंदिर की वेबसाइट कल लॉन्च, भक्तों को ऑनलाइन दर्शन की सुविधा मिलेगी

Report By : ICN Network
कानपुर के प्रतिष्ठित राधा-कृष्ण मंदिर, जिसे आमतौर पर जेके मंदिर के नाम से जाना जाता है, की आधिकारिक वेबसाइट www.jktemple.com का शुभारंभ 1 जनवरी 2025 को होगा। इस नई पहल के माध्यम से देश-विदेश के श्रद्धालु अब अपने घर बैठे ही मंदिर के दर्शन कर सकेंगे। वेबसाइट पर मंदिर से जुड़े धार्मिक आयोजनों और सेवाओं की जानकारी भी उपलब्ध होगी। भक्तों को ऑनलाइन दान, पूजा बुकिंग और अन्य सुविधाओं का विकल्प दिया जाएगा, जिससे मंदिर से जुड़ने का अनुभव और भी सहज हो जाएगा

वेबसाइट लॉन्च के शुभ अवसर पर मंदिर परिसर में रुद्र यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में 11 प्रकांड आचार्य दिव्य मंत्रों का पाठ करेंगे। मंदिर के प्रबंधक पंकज मिश्रा ने जानकारी दी कि यह यज्ञ नगर और नगरवासियों के कल्याण, समृद्धि और आध्यात्मिक उन्नति के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। यज्ञ वैदिक विधियों के साथ दोपहर 12 बजे से आरंभ होगा

यज्ञ के दौरान 5100 आहुतियां भगवान रुद्र को अर्पित की जाएंगी। यह प्रक्रिया दिव्य मंत्रोच्चारण और देवताओं के आह्वान के साथ संपन्न होगी। इसके अलावा, यज्ञ का विशेष आकर्षण गौ पूजन रहेगा। इस दौरान मंदिर की गौशाला के सभी गोवंशों का विधिपूर्वक पूजन और अर्चन किया जाएगा

प्रबंधक पंकज मिश्रा ने बताया कि इस आयोजन में शहर के गणमान्य व्यक्ति, जनप्रतिनिधि और साधु-संत भी शामिल होंगे। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है

मंदिर प्रबंधन द्वारा श्रद्धालुओं तक यह जानकारी विभिन्न माध्यमों से पहुंचाई जा रही है, ताकि भक्तजन इस आयोजन का हिस्सा बन सकें और पुण्य अर्जित कर सकें

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *