• Mon. Jan 20th, 2025

नए साल की शुरुआत मजेदार शायरियों से करें, शुभकामनाएं भेजकर अपनों को खुश करें

Happy New Year Heartfelt Wishes Shayari in Hindi
Report By : ICN Network
नया साल लाए खुशियों का खजाना,
हर सपना पूरा करे आपका ये ज़माना।
हंसी आपके चेहरे पर हरदम खिली रहे,
आपके दिल की हर ख्वाहिश सजी रहे।

साल पुराना बीत गया,
गम के सारे पन्ने फाड़ गया।
नए साल में मुस्कानें बरसे,
खुशियों का मौसम आ गया।

पुराने साल को अलविदा कह दो,
ग़मों को दिल से जुदा कर दो।
नया साल आ गया है, दोस्तों,
मुस्कान से इसे खुदा कर दो।

नया साल लेकर आए नई बहार,
खुशियों से भर जाए आपका संसार।
हंसी और प्यार का हो समा,
दिल से कहें आपको “हैप्पी न्यू ईयर”।

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है।
मुबारक हो आपको नया साल,
खुशियों का हमने ये पैगाम भेजा है।

नए साल में खुशियों का जाम हो,
हर दिल में अपनेपन का नाम हो।
साल भर आपकी तरक्की रहे,
आपके चेहरे पर सदा मुस्कान हो।

साल बदल रहा है, वक्त बदल रहा है,
साथ हमारा कभी ना छूटे, यही दुआ है।
नया साल लाए ढेरों खुशियां,
हर दिल में सिर्फ मोहब्बत छा जाए।

खुशियों के मोती हर पल सजाएं,
प्यारे से दिन हर रात बनाएं।
नया साल आपके जीवन में आए,
सपनों के रंग भर जाए।

रिश्तों में मिठास बनी रहे,
हर दिन खुशी से सजी रहे।
नया साल आपको ढेरों मुस्कान दे,
आपका हर सपना पूरा हो।

दिल से निकली हर दुआ है,
नया साल खुशियों से भरा है।
मुस्कुराते रहो, खिलखिलाते रहो,
हर पल तुम्हारे लिए सुनहरा है।

नए साल की शुभकामनाओं के साथ इन शायरियों को अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करें

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *