Mumbai : एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा ने मुंबई के डोमेस्टिक एयरपोर्ट से अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर देर रात एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने अक्कासा एयर नामक फ्लाइट कमपनी कि हरकतों को बताया। वीडियो में वो ये बता रही हैं की कैसे उनके सामन के साथ फ्लाइट कमपनी के स्टाफ ने छेद चढ़ की। जब उन्होंने इस बात का जवाब माँगा तो एयरपोर्ट पर बैठा स्टाफ मुँह छिपाते नज़र आये। आप खुद देख सकते हैं इस वीडियो में।