• Tue. Mar 25th, 2025

राहुल गांधी ने आधारशिला रखी, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन; जानें सोनमर्ग टनल की खासियत

Byadmin

Jan 13, 2025 #India, #RAHUL GANDHI
Report By : ICN Network
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज Z-Morh (सोनमर्ग) टनल का उद्घाटन करेंगे। इस टनल से लद्दाख क्षेत्र को पूरे साल सड़क मार्ग से जोड़ा जा सकेगा। समारोह से पहले सुरक्षा बलों ने कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित की है। यह टनल सोनमर्ग को गगनगीर से जोड़ेगी, जिससे यातायात सुविधाजनक होगा और क्षेत्रीय पर्यटन एवम् विकास को भी बढ़ावा मिलेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह करीब 11:45 बजे जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में स्थित सोनमर्ग (जेड-मोड़) टनल का उद्घाटन करेंगे। यह टनल, जिसकी आधारशिला 2012 में राहुल गांधी ने रखी थी, कश्मीर घाटी की कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना है। श्रीनगर-सोनमर्ग मार्ग पर स्थित यह सुरंग हर मौसम में यातायात को सुगम बनाएगी और सोनमर्ग क्षेत्र में सर्दियों के पर्यटन को प्रोत्साहन देगी

करीब 12 किलोमीटर लंबी इस परियोजना पर 2,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है। इसमें 6.4 किलोमीटर लंबी मुख्य सुरंग, एक निकास सुरंग और पहुंच मार्ग शामिल हैं। यह सुरंग समुद्र तल से 8,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और श्रीनगर, सोनमर्ग, और लेह के बीच हर मौसम में निर्बाध संपर्क सुनिश्चित करेगी। इसके साथ ही लद्दाख क्षेत्र में सुरक्षित और सुगम पहुंच को भी बढ़ावा मिलेगा

सुरंग में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगाया गया है, जो ट्रैफिक को नियंत्रित करने में मदद करेगा। इसके अलावा, डेडिकेटेड एस्केप टनल से ट्रैफिक को सुगम और सुरक्षित बनाया गया है। इस परियोजना के निर्माण के दौरान निकलने वाले मलबे का उपयोग सड़क किनारे की सुविधाओं और स्थानीय क्षेत्र के विकास में किया गया है

प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर पुंछ जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के पास स्थित इस क्षेत्र में हाल ही में आतंकवादी गतिविधियां देखने को मिली हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुख्य मार्गों पर विशेष नाके लगाए गए हैं और वाहनों की जांच की जा रही है जेड-मोड़ सुरंग के उद्घाटन से न केवल कश्मीर और लद्दाख की कनेक्टिविटी मजबूत होगी, बल्कि क्षेत्र में पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को भी नया आयाम मिलेगा

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *