• Thu. Mar 13th, 2025

दिल्ली उपराज्यपाल ने नोएडा एयरपोर्ट पर भूमि अधिग्रहण और विकास कार्यों की जानकारी ली

By Ankit Srivastav
गौतम बुद्ध नगर 13 जनवरी 2025 दिल्ली के माननीय उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने आज अपने सचिव सुरेंद्र सिंह एवं अन्य अधिकारियों के साथ नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर पहुंचकर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर हेतु भूमि अधिग्रहण एवं यमुना विकास प्राधिकरण के अन्य विकास कार्यों के संबंध में प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए गहन जानकारी प्राप्त की
बैठक में यमुना विकास प्राधिकरण की एसीओ श्रुति एवं नोडल अधिकारी नोएडा एयरपोर्ट शैलेंद्र भाटिया ने एयरपोर्ट की भूमि अधिग्रहण एवं यमुना विकास प्राधिकरण के अन्य विकास कार्यों जैसे नोएडा एयरपोर्ट, इंटरनेशनल फिल्म सिटी, मेडिकल डिवाइस पार्क, अपैरल पार्क, टॉय पार्क, एमएसएमई पार्क, हेरिटेज सिटी एवं लॉजिस्टिक्स हब पर पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुतीकरण देते हुए विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई। इस दौरान कंसेशनयर यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से क्रिस्टोफ श्लीमैन एवं मुख्य परिचालन अधिकारी किरण जैन ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की वर्तमान तक की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की


नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने माननीय उपराज्यपाल दिल्ली को जेवर एयरपोर्ट से विभिन्न कनेक्टिविटी के संबंध में भी अवगत कराया
इस महत्वपूर्ण बैठक में जेवर विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक धीरेंद्र सिंह, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, एसीईओ कपिल सिंह एवं अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *