• Fri. Feb 7th, 2025

विधायक के बेटे पर आया दिल, धर्म बदलकर बहू बनी एक्ट्रेस ने शादी पर खुलकर बात की

Report By : ICN Network
एक्ट्रेस का डेब्यू शानदार था. लोग उन्हें अगली माधुरी दीक्षित समझने लगे थे, मगर उन्होंने शानदार करियर को ठोकर मारकर धर्म बदला और एक दिग्गज नेता की बहू बन गई. शादी के बाद एक्ट्रेस की काफी आलोचना हुई. एक्ट्रेस ने शादी के सालों बाद अपनी चुप्पी तोड़ी और अपने निजी जिंदगी के अनुभव बयां किए. एक्ट्रेस फिल्मों से दूर हैं

आयशा टाकिया बॉलीवुड में अपनी शुरुआत के बाद से ही स्टार बन गई थीं। सलमान खान के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा, और दोनों की फिल्में सुपरहिट रहीं। हालांकि, आयशा अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहीं। एक्ट्रेस ने प्यार के लिए अपने शानदार करियर को छोड़ते हुए, दूसरे धर्म के एक व्यक्ति से शादी करने का फैसला लिया। वह व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी थे, जो एक सफल बिजनेसमैन हैं

आयशा ने फरहान आजमी से शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन किया, और शादी के बाद वे आयशा टाकिया आजमी के नाम से जानी जाने लगीं। इस शादी से पहले, आयशा और फरहान तीन साल तक डेट कर चुके थे। यह दोनों की जिंदगी का एक अहम मोड़ था, और आयशा ने अपने रिश्ते को लेकर कभी भी कोई रहस्य नहीं रखा। एक इंटरव्यू में आयशा ने कहा था, “आप कभी नहीं जानते कि जिंदगी के अगले मोड़ पर क्या होगा,” और इस बात को लेकर वे बहुत खुश हैं कि उन्हें फरहान जैसा जीवनसाथी मिला

आयशा टाकिया को एक्ट्रेस के तौर पर भी कई हिट फिल्मों में देखा गया, जैसे ‘टार्जन: द वंडर कार’, ‘वॉन्टेड’, और ‘डोर’। इसके अलावा, आयशा की निजी जिंदगी भी लोगों के लिए काफी दिलचस्प रही है। शादी के बाद वे अपने पति फरहान और अपने बेटे मिकाइल के साथ एक खुशहाल जीवन जी रही हैं। आयशा का कहना है कि अब उनके पास अपनी पेंटिंग्स और किताबें पढ़ने जैसे शौक पूरे करने का समय है, जो पहले उनके काम के कारण नहीं हो पाते थे

आयशा ने अपने करियर की शुरुआत 15 साल की उम्र में मॉडलिंग से की थी। 90 के दशक में वह फाल्गुनी पाठक के गाने ‘मेरी चुनरी उड़ उड़ जाए’ में नजर आईं, जिसके बाद उनकी पहचान बनने लगी। इसके बाद उन्होंने शाहिद कपूर के साथ एक विज्ञापन में भी काम किया, जो काफी पॉपुलर हुआ। फिल्म ‘टार्जन: द वंडर कार’ से बॉलीवुड में कदम रखने से पहले, आयशा मनीषा कोइराला के भाई सिद्धार्थ कोइराला के साथ तीन साल तक रिश्ते में रही थीं, जिसे उन्होंने एक इंटरव्यू में स्वीकार भी किया था

आज भी आयशा अपने परिवार के साथ एक संतुलित और सुखमय जीवन बिता रही हैं, और उनकी निजी जिंदगी लोगों के लिए एक प्रेरणा बनी हुई है

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *