Report By : ICN Network
दिल्ली में एक बार फिर कोविड-19 के नए वेरिएंट के मामले सामने आए हैं, जिससे राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या 104 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने जानकारी दी कि इस वेरिएंट के लक्षण बेहद हल्के हैं और किसी भी संक्रमित व्यक्ति की हालत गंभीर नहीं है। मरीजों में सामान्य वायरल बुखार जैसे लक्षण देखे गए हैं, जैसे हल्का बुखार, खांसी और सर्दी
राज्य सरकार ने सभी अस्पतालों को पहले से तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। अस्पतालों को कहा गया है कि वे ऑक्सीजन, दवाइयां और बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करें, ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल इलाज किया जा सके। हालांकि अभी तक किसी भी मरीज को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार देश में दो नए वेरिएंट – NB.1.8.1 और LF.7 – की पुष्टि हुई है। इन दोनों वेरिएंट को निगरानी की श्रेणी में रखा गया है। विशेषज्ञों के अनुसार इन वेरिएंट्स में गंभीरता नहीं पाई गई है और यह सामान्य संक्रमण की तरह व्यवहार कर रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने नागरिकों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, लेकिन सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह तैयार है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। मास्क पहनने, हाथ धोने और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
सरकारी मेडिकल टीमें हर मामले की निगरानी कर रही हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों को तैयार रहने को कहा गया है। टेस्टिंग की सुविधा को भी बढ़ाया गया है और जरूरत पड़ने पर संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है।