• Thu. Jan 29th, 2026

नोएडा प्राधिकरण फिर लाएगा वाणिज्यिक प्लॉट योजना, लोकेशन चार्ज पर होगा पुनर्विचार

Report By : ICN Network

नोएडा प्राधिकरण वाणिज्यिक प्लॉट की योजना को एक बार फिर लोकेशन चार्ज के साथ पेश करने की तैयारी में है। हालांकि, यह निर्णय खरीदारों की प्रतिक्रिया के आधार पर लिया जाएगा कि लोकेशन चार्ज में छूट दी जाए या नहीं, जिससे प्लॉट की कीमतों को और आकर्षक बनाया जा सके।

इससे पहले प्राधिकरण ने वाणिज्यिक प्लॉट की बिक्री बढ़ाने के लिए बोर्ड बैठक में लोकेशन चार्ज समाप्त करने का प्रस्ताव रखा था, जिसे अस्वीकार करते हुए योजना को संशोधित रूप में दोबारा लाने की सलाह दी गई थी।

प्राधिकरण के अनुसार, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से सटे क्षेत्रों में कई बड़े वाणिज्यिक प्लॉट स्थित हैं। सेक्टर-137 के आगे, बाईं ओर मेट्रो रूट मौजूद होने के कारण इस क्षेत्र के प्लॉट्स पर 17.5 प्रतिशत तक लोकेशन चार्ज लागू हो जाता है।

यही प्रमुख कारण रहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान वाणिज्यिक और होटल प्लॉट्स के प्रति खरीदारों की दिलचस्पी कम रही।

यह चार्ज औद्योगिक, आईटी, आईटी संस्थान, कॉरपोरेट कार्यालय, ग्रुप हाउसिंग और अन्य वाणिज्यिक श्रेणियों के प्लॉट्स पर भी लागू होता है। फरवरी में लागू की गई यूनिफाइड पॉलिसी के तहत, विभिन्न श्रेणियों के अनुसार लोकेशन चार्ज की दरें निर्धारित की गई हैं।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)