Report By : ICN Network
ग्रेटर नोएडा के कासना क्षेत्र में पुलिस ने बिना नंबर प्लेट और मॉडिफिकेशन की गई बाइकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है। पिछले दो महीनों के भीतर पुलिस ने ऐसे नियम तोड़ने वाले 52 बाइकों को जब्त किया है। यह अभियान खासतौर पर कस्बे के मुख्य बाजार, शराब के ठेकों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में चलाया गया।
कासना कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि बीट प्रभारी और आरक्षियों को निर्देश दिए गए थे कि यदि कोई बाइक बिना नंबर प्लेट की दिखाई देती है या तीन सवारी बैठी होती है, तो उसे तत्काल थाने लाकर जांच की जाए। इसके बाद मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत बाइक को सीज किया जाए। पूछताछ के बाद यदि सवार संदिग्ध पाया जाता है, तो उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाता है।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मोबाइल स्नैचिंग और स्ट्रीट क्राइम जैसी घटनाओं को रोकना है, जिनमें अक्सर बिना नंबर प्लेट या मॉडिफाइड बाइकों का इस्तेमाल होता है। पुलिस की सख्ती का नतीजा है कि दो महीने में 52 वाहन जब्त किए गए, जिनमें से सात बाइकें 15 साल से ज्यादा पुरानी थीं और कबाड़ श्रेणी में आती हैं।
पुलिस ने साफ किया है कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा, और जो भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।