वकीलों के चैंबर में जबरन शादी का मामला, हाईकोर्ट सख्त
कोर्ट परिसर का चेंबर बना दिया गया था ‘विवाह स्थल’
महिला की याचिका पर हाईकोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा – चैंबर में जबरन कराई गई शादी, अब दी जा रही मानसिक प्रताड़ना
चेंबर संख्या G.O.-31 में फूलों की सजावट, शादी का मंच और बारात जैसी थीम के मिले प्रमाण
हाईकोर्ट के आदेश पर वजीरगंज पुलिस ने दिखाई तत्परता, पेश की चौंकाने वाली तस्वीरें और साक्ष्य
साक्ष्यों को गंभीरता से संकलित कर कोर्ट में वजीरगंज पुलिस ने किए पेश
कोर्ट के निर्देश पर चेंबर G.O.-31 को किया गया सील, अवैध विवाह केंद्र पर लगा ताला।
दो अधिवक्ताओं पर आपराधिक कार्रवाई के आदेश
हाईकोर्ट का साफ संदेश – अब कोर्ट परिसर में अवैध कब्जा और गैरकानूनी गतिविधियों पर होगी सख्त कार्रवाई ।
कार्रवाई के दौरान कोर्ट परिसर में रही भारी पुलिस तैनाती, सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतज़ाम
