• Sun. Jul 20th, 2025

नोएडा: थाना सेक्टर-58 पुलिस को बड़ी सफलता, शातिर लुटेरा गिरफ्तार

नोएडा में पुलिस मुठभेड़ के दौरान कुख्यात बदमाश घायल, तमंचा और चोरी की बाइक बरामद

सेक्टर-58 पुलिस की कार्रवाई में खुला अपराधों का लंबा इतिहास
थाना सेक्टर-58 पुलिस ने शुक्रवार को एक कुख्यात बदमाश को मुठभेड़ के दौरान घायल कर दबोच लिया। यह मुठभेड़ सेक्टर-62 के पास उस समय हुई जब चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं रुका और भागने की कोशिश करने लगा। पीछा करने पर वह डिवाइडर से टकराकर गिर गया और खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई, जिससे बदमाश घायल हो गया। पकड़े गए बदमाश की पहचान अंकित तिवारी पुत्र अवधेश तिवारी निवासी दीपक विहार, खोड़ा कॉलोनी, गाजियाबाद के रूप में हुई है। उसके पास से एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक छीना हुआ मोबाइल फोन और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु तत्काल अस्पताल भेजा गया।

पूछताछ में अंकित तिवारी ने बताया कि वह नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में मोटरसाइकिल से घूमकर राहगीरों से तमंचा दिखाकर मोबाइल फोन और पैसे छीनता है। उसने बताया कि बरामद मोबाइल रियलमी कुछ दिन पहले सेक्टर-58 के ग्राम विशनपुरा में एक लड़की से छीना गया था, जिस मामले में थाना सेक्टर-58 में केस दर्ज है। बरामद बाइक उसने तीन महीने पहले दिल्ली से चोरी की थी, जिसकी एफआईआर दिल्ली एमवी थेफ्ट क्राइम ब्रांच में दर्ज है।

अपराधिक इतिहास चौंकाने वाला
अंकित तिवारी पर पहले से ही कुल 13 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें चोरी, लूट, हत्या की कोशिश और आर्म्स एक्ट जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं। अधिकांश मुकदमे थाना सेक्टर-58, सेक्टर-24 और सेक्टर-39 नोएडा में दर्ज हैं। दिल्ली में भी बाइक चोरी के मामले में उसका नाम सामने आया है। नोएडा पुलिस इस गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी मान रही है। पुलिस अब उसके नेटवर्क और साथियों की तलाश में जुट गई है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *