थाना सेक्टर-58 पुलिस ने शुक्रवार को एक कुख्यात बदमाश को मुठभेड़ के दौरान घायल कर दबोच लिया। यह मुठभेड़ सेक्टर-62 के पास उस समय हुई जब चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं रुका और भागने की कोशिश करने लगा। पीछा करने पर वह डिवाइडर से टकराकर गिर गया और खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

अंकित तिवारी पर पहले से ही कुल 13 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें चोरी, लूट, हत्या की कोशिश और आर्म्स एक्ट जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं। अधिकांश मुकदमे थाना सेक्टर-58, सेक्टर-24 और सेक्टर-39 नोएडा में दर्ज हैं। दिल्ली में भी बाइक चोरी के मामले में उसका नाम सामने आया है। नोएडा पुलिस इस गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी मान रही है। पुलिस अब उसके नेटवर्क और साथियों की तलाश में जुट गई है।