कल CRPF स्कूल समेत दो स्कूलों को मिली थी बम की धमकी
उल्लेखनीय है कि इससे पहले, सोमवार को एक के बाद दो बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। पहले सुबह सवा आठ बजे चाणक्यपुरी स्थित नेवी स्कूल फिर 8.25 बजे द्वारका सेक्टर-16 स्थित सीआरपीएफ स्कूल को ईमेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। पुलिस अधिकारी का कहना है कि दोनों मामलों की जांच के लिए स्पेशल सेल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस साइबर एक्सपर्ट की मदद से ईमेल भेजने वाले के बारे में पता लगा रही है। पिछले साल मई में दिल्ली के विभिन्न संस्थानों व स्कूलों को इसी तरह मेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला शुरू हुआ था।