• Mon. Jul 21st, 2025

दिल्ली: स्कूल -कॉलेज को बम से उडाने की धमकी

डीयू के सेंट स्टीफन कॉलेज और द्वारका इलाके में स्थित सेंट थॉमस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है जिससे हड़कंप मच गया। ईमेल के माध्यम से मिली इस धमकी के बाद पुलिस बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंचे। सुरक्षा के लिए स्कूल परिसर को खाली करा लिया गया है। जांच जारी है हालांकि अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

राजधानी दिल्ली के पब्लिक स्कूलों को फिर से ईमेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी देने का सिलसिला शुरू हो गया है। मंगलवार (15 जुलाई) को द्वारका इलाके में स्थित सेंट थॉमस स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस का बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड, दिल्ली फायर ब्रिगेड और स्पेशल स्टाफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं। सुरक्षा के मद्देनजर सेंट थॉमस स्कूल और सेंट स्टीफन कॉलेज परिसर को खाली करा लिया गया है। जांच में अभी तक पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। बम की यह धमकी ई-मेल के जरिए दी गई है।

कल CRPF स्कूल समेत दो स्कूलों को मिली थी बम की धमकी

उल्लेखनीय है कि इससे पहले, सोमवार को एक के बाद दो बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। पहले सुबह सवा आठ बजे चाणक्यपुरी स्थित नेवी स्कूल फिर 8.25 बजे द्वारका सेक्टर-16 स्थित सीआरपीएफ स्कूल को ईमेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

पुलिस अधिकारी का कहना है कि दोनों मामलों की जांच के लिए स्पेशल सेल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस साइबर एक्सपर्ट की मदद से ईमेल भेजने वाले के बारे में पता लगा रही है। पिछले साल मई में दिल्ली के विभिन्न संस्थानों व स्कूलों को इसी तरह मेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला शुरू हुआ था।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *