सावन में कांवड़ यात्रा के चलते कालिंदी कुंज बैराज रोड पर 23 जुलाई तक ट्रैफिक प्रतिबंध रहेगा। फरीदाबाद से नोएडा जाने वाले मार्ग में बदलाव किया गया है। कांवड़ियों की भारी भीड़ को देखते हुए दक्षिण जिले में विशेष यातायात व्यवस्था रहेगी। यात्रियों को कालिंदी कुंज रोड से बचने और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है। आपातकालीन वाहनों को अनुमति दी जाएगी।
सावन में कांवड़ यात्रा को लेकर 23 जुलाई तक कालिंदी कुंज बैराज रोड, आगरा कैनाल रोड और आसपास के क्षेत्रों में ट्रैफिक प्रतिबंध लागू रहेगा।फरीदाबाद से कालिंदी कुंज होते हुए नोएडा जाने वाला आधा मार्ग 17 जुलाई से 23 जुलाई तक कांवड़ियों की भारी संख्या में आने की संभावना को देखते हुए डायवर्ट रहेगा।
यातायात पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, बड़ी संख्या में कांवड़ियों की कालिंदी कुंज और आगरा कैनाल रोड होते हुए नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम और राजस्थान जाने की उम्मीद है। वाहनों की आवाजाही, कांवड़ियों के आगमन और आम जनता की सुरक्षा के लिए 17 जुलाई से 23 जुलाई तक दक्षिण जिला में विशेष ट्रैफिक व्यवस्था और सड़क प्रतिबंध लागू रहेगा।