उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करते हुए मरीजों को एक बड़ी राहत दी है। अब राज्य के मरीजों को अपनी लैब जांच रिपोर्ट के लिए अस्पताल के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे क्योंकि उन्हें यह रिपोर्ट उनके पंजीकृत नंबर पर ही मिल जाएगी। सुविधा सीएचसी से लेकर बड़े अस्पतालों तक में उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में स्वास्थ्य व्यवस्था में तकनीकी सुधार किए जा रहे हैं।
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। योगी सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है। अब प्रदेशभर के मरीजें को लैब जांच रिपोर्ट के लिए अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। उन्हे लैब रिपोर्ट उनकी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी। यह सुविधा मरीजों को जांच के बाद कुछ ही घंटाें में मिल जाएगी। यह सुविधा सीएचसी लेकर बड़े अस्पतालों में भी मरीजों को मिलेगी।
यह सुविधा अभी राजधानी के बड़े अस्पतालों में ही उपलब्ध थी। सीएम योगी के निर्देश पर सुविधा प्रदेश के हर जिला अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तक विस्तारित की गयी है। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था लगातार तकनीकी और प्रशासनिक सुधारों की बढ़ रही है। ऐसे में घर बैठे लैब जांच रिपोर्ट की सुविधा बड़ी पहल है।