जिले में 16 से 22 जुलाई तक ‘जल है तो कल है’ थीम पर आधारित भूजल सप्ताह मनाया जा रहा है। स्कूलों में पेंटिंग, वाद-विवाद प्रतियोगिता, क्वीज प्रतियोगिता करके बच्चों को जल संचय के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल वर्मा ने बताया कि भूजल सप्ताह के दौरान जनपद के सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई जा रही है। बच्चों में जल संरक्षण की भावना बचपन से ही विकसित हो सके। कार्यक्रमों के दौरान विद्यार्थियों को वीडियो क्लिप व प्रेजेंटेशन के माध्यम से जल संकट की गंभीरता, भूजल स्तर में गिरावट के दुष्परिणाम तथा वर्षा जल संचयन के उपायों की जानकारी दी जा रही है।