• Sat. Jul 26th, 2025

IRCTC को खाने को लेकर मिली 6000 से शिकायतें

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को शुक्रवार को राज्यसभा को बताया कि लगभग 89 प्रतिशत ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुक किए जा रहे हैं। यात्रियों के लिए आरक्षित ट्रेन टिकट बुक करने के दो विकल्प हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में बताया कि वर्ष 2024-25 में यात्रियों द्वारा भोजन की खराब गुणवत्ता से संबंधित 6645 शिकायतें दर्ज की गईं।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को को बताया कि लगभग 89 प्रतिशत ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुक किए जा रहे हैं। यात्रियों के लिए आरक्षित ट्रेन टिकट बुक करने के दो विकल्प हैं। इनमें ऑनलाइन या कंप्यूटरीकृत पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) काउंटरों के माध्यम से टिकट बुकिंग शामिल हैं।

2.5 करोड़ से अधिक यूजर आइडी को निष्क्रिय कर दिया

रेल मंत्री ने लिखित उत्तर में बताया, टिकट बुकिंग सिस्टम में गड़बड़ियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) ने हाल ही में 2.5 करोड़ से अधिक यूजर आइडी को निष्क्रिय कर दिया है। रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे में आरक्षित सीटों की मांग का पैटर्न पूरे साल एक जैसा नहीं रहता।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *