मेरठ में तीन साल बाद संपत्तियों के सर्किल रेट में संशोधन की तैयारी है। निबंधन और स्टांप अधिकारियों ने फाइनल सूची तैयार कर ली है जिसे जिलाधिकारी की अनुमति का इंतजार है। कांवड़ यात्रा संपन्न होने के बाद उम्मीद है कि 1 अगस्त से नए रेट लागू हो जाएंगे। आवासीय व्यवसायिक औद्योगिक और कृषि भूमि में 15 से 40 प्रतिशत तक की वृद्धि प्रस्तावित है।
मेरठ जनपद में संपत्तियों के सर्किल रेट को संशोधित करने की कवायद तीन साल बाद हो रही है। सर्किल रेट संशोधन की प्रक्रिया पूरी करके निबंधन और स्टांप अधिकारियों ने फाइनल सर्किल रेट की सूची तैयार कर ली है।
प्रस्ताव जिलाधिकारी की अनुमति के लिए तैयार है। कांवड़ यात्रा भी संपन्न हो चुकी है। माना जा रहा है कि डीएम जल्द इसे अनुमति प्रदान दे सकते हैं। एक अगस्त से नए सर्किल रेट के लागू होने की उम्मीद है।