• Mon. Jul 28th, 2025

कौन होगा दिल्ली का अगला पुलिस कमिश्नर? 

दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा का कार्यकाल समाप्त होने वाला है जिसके बाद नए आयुक्त की नियुक्ति को लेकर अटकलें तेज हैं। केंद्र सरकार बाहरी काडर से नियुक्ति करेगी या यूटी काडर के अधिकारी को मौका मिलेगा इस पर सस्पेंस है। जीपी सिंह और शत्रुजीत कपूर बाहरी काडर में प्रमुख दावेदार हैं जबकि एस.बी.के. सिंह नुजहत हसन सतीश गोलचा और प्रवीर रंजन यूटी काडर में संभावित उम्मीदवार हैं।

पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा का कार्यकाल अब महज तीन दिन ही शेष बचा है। पुलिस महकमे में इसको लेकर चर्चा तेज हो गई है कि अगला पुलिस आयुक्त कौन होगा? क्या इस बार भी केंद्र सरकार बाहरी काडर से किसी वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी को नियुक्त करेगी या फिर यूटी काडर के किसी अधिकारी को यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है।

तमिलनाडु काडर के 1988 बैच के आइपीएस अधिकारी संजय अरोड़ा का कार्यकाल 31 जुलाई को समाप्त हो रहा है। वे अगस्त 2022 में दिल्ली के पुलिस आयुक्त नियुक्त किए गए थे। इससे पहले वे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक रह चुके हैं।

बताया गया कि जी-20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा को सफलतापूर्वक संचालित करने में उनकी बड़ी भूमिका रही है। वर्तमान परिस्थितियों में उनके सेवा विस्तार की भी चर्चाएं हैं, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।

इन नामों की संभावना न के बराबर

संदीप गोयल (1989 बैच):- लंबे समय से निलंबित हैं।वीरेंद्र सिंह चहल (1992 बैच):– कार्यकाल एक वर्ष शेष है, इनके नाम की चर्चा नहीं है।नुजहत हसन (1991 बैच):– कार्यकाल एक माह बचा है।पिछले उदाहरणों से बढ़ी संभावनाएं

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *