सुबह से डीजी चलने के बाद वह भी बंद हो गया। निवासियों का आरोप है कि मेंटेनेंस एजेंसी की लापरवाही के कारण 52 टावरों में रहने वाले लोग पानी से लेकर अन्य सुविधाओं से वंचित हैं। निवासियों ने बताया कि बुधवार देर रात बारिश के बाद बेसमेंट में पानी भर गया। पानी भर जाने के कारण सोसाइटी की मेन एचटी वैक्यूम सर्किट में तकनीकी खराबी आ गई, जिससे सोसाइटी में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई। निवासियों को उम्मीद थी कि जल्द बिजली आ जाएगी। जैसे ही टीम को लगा कि कमी को दूर कर दिया गया है वैसे फिर से एचटी वैक्यूम सर्किट में फाल्ट हो गया। निवासियों ने बताया कि मेंटेनेंस टीम की ओर से जानकारी दी गई है कि जल्द बिजली आपूर्ति सुचारु होगी। निवासियों ने बताया कि 10 से अधिक घंटे से यही संदेश दिया जा रहा है। लिफ्ट का संचालन भी हुआ बंद
निवासियों ने बताया कि डीजी बंद हो जाने के बाद सोसाइटी में लिफ्ट का संचालन भी बंद हो गया। लोग घरों में कैद हो गए। निवासियों ने बताया कि 15 से 18 फ्लोर तक नीचे जाने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। शाहबेरी में रहने वाले लोगों को बिजली के बिना रहना पड़ा। निवासियों ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे से उनके यहां बिजली की आपूर्ति बाधित है। शाहबेरी में गाजियाबाद से आपूर्ति की जाती है। बिजली विभाग के अधिकारियों से पूछने पर पता चला कि पानी भर जाने के कारण आपूर्ति बाधित हुई है, उसे सही किया जा रहा है। इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसाइटियों में भी बिजली कट जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।