Report By: ICN Network
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 31 जुलाई को कहा कि राज्य 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में तेज़ी से कदम बढ़ा रहा है। यह राज्य की उस बड़ी योजना का हिस्सा है, जिसका लक्ष्य भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, फडणवीस ने बताया कि इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकार ने एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (AIIB) से सहयोग मांगा है।
मुंबई में AIIB के इन्वेस्टमेंट सॉल्यूशंस के वाइस प्रेसिडेंट अजय कुमार पांडे के साथ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र 2047 तक विकसित राज्य बनने के लिए एक विस्तृत रणनीति पर काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य की विकास योजना को तीन चरणों—अल्पकालिक, मध्यकालिक और दीर्घकालिक—में विभाजित किया गया है।
फडणवीस ने कहा कि कई अहम इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर काम जारी है और कई नए प्रस्ताव पाइपलाइन में हैं, जहां AIIB जैसे अंतरराष्ट्रीय संस्थानों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने यह भी बताया कि नीति आयोग और केंद्रीय वित्त मंत्रालय को नौ प्रमुख परियोजनाओं की रूपरेखा पहले ही भेजी जा चुकी है, जिनमें नदी जोड़ परियोजनाएं और पंप स्टोरेज स्कीमें शामिल हैं, जिनके लिए वित्तीय सहयोग आवश्यक है।