जिलाधिकारी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में अपने कार्यालय में जल निगम के कार्यों की समीक्षा की। डीएम मेधा रूपम ने जल जीवन मिशन और जल निगम की परियोजनाओं की समीक्षा की।
उन्होंने योजनाओं पर काम करने में आ रही दिक्कतों पर भी चर्चा की और कहा कि योजना के तहत सभी काम गुणवत्ता के साथ तय समय में पूरे करने होंगे। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।