Ghaziabad के बिल्डरों पर CBI का शिकंजा
सीबीआई ने Ghaziabad के दो प्रमुख बिल्डरों पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई तेज कर दी है। जांच में बिल्डरों और बैंकों के बीच कथित साठगांठ की पड़ताल की जा रही है, जिसमें करोड़ों रुपये का मामला सामने आया है।
बुधवार को सीबीआई की टीम गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) कार्यालय पहुंची और दो बिल्डरों के प्रोजेक्ट से जुड़े मूल दस्तावेज मांगे। सूत्रों के अनुसार, जांच के दायरे में रेड एप्पल, आइडिया बिल्डर और मंजू जे होम्स इंडिया लिमिटेड के प्रोजेक्ट शामिल हैं। सीबीआई ने जीडीए से राजनगर एक्सटेंशन में स्थित मंजू जे होम्स और आइडिया बिल्डर के रुके हुए प्रोजेक्ट्स के स्वामित्व, स्वीकृत नक्शे और अन्य दस्तावेजों की मांग की है।
जीडीए के अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि सीबीआई ने लिखित अनुरोध किया है और नियमानुसार दस्तावेज उपलब्ध कराए जाएंगे। इन प्रोजेक्ट्स में 1,000 से अधिक खरीदारों का पैसा फंसा है, और बिल्डरों ने लंबे समय से निर्माण कार्य बंद रखा है। खरीदारों ने रेरा और अन्य मंचों पर शिकायतें दर्ज की हैं, साथ ही नंदग्राम थाने में मामले भी दर्ज कराए हैं।
आरोप है कि बिल्डरों ने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की। सीबीआई ने राजनगर एक्सटेंशन में प्रोजेक्ट स्थलों का निरीक्षण भी किया। पहले कॉपियों की जांच के बाद, अब मूल दस्तावेजों की मांग के साथ जांच को और गहरा किया जा रहा है।