नोएडा को रेबीज-मुक्त बनाने के साथ ही इंसानों और पशुओं के लिए एक सुरक्षित शहर बनाने की दिशा में काम शुरू हो गया है। इसके लिए नोएडा में निशुल्क एंटी-रेबीज टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान नोएडा प्राधिकरण, फोनरवा और हाउस ऑफ स्ट्रे एनीमल्स (एचएसए) के संयुक्त प्रयास से शुरू हुआ है। हाउस ऑफ स्ट्रे एनीमल्स की ओर से संचालित शिवालय एनीमल वेलनेस सेंटर सेक्टर 135 के माध्यम से निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करवाई जाएगी।
इसके तहत विभिन्न क्षेत्रों को कवर किया जाएगा। इसमें लावारिस कुत्ते, बाजार क्षेत्र एवं सार्वजनिक स्थल, नोएडा के ग्राम एवं निकटवर्ती क्षेत्र कवर किए जाएंगे। अभियान के दौरान प्रशिक्षित वेटरनरी टीम की ओर से कुत्तों को रेबीज रोधी टीका लगाया जाएगा और एक विशेष वैक्सीनेशन रिपोर्ट कार्ड तैयार की जाएगी। इसमें टीकाकरण की तिथि अंकित होगी। इससे आगामी बूस्टर डोज की योजना आसानी से अम्ल में लाई जा सकेगी जिससे रेबीज जैसी जानलेवा बीमारी पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सकेगा।
इसको सफल बनाने के लिए नोएडा की सभी आरडब्ल्यूए, मार्केट एसोसिएशन, ग्राम पंचायतें और शैक्षणिक संस्थानों से कहा जा रहा है कि वह अपने क्षेत्र में टीकाकरण शिविर आयोजित करने के लिए तिथि निर्धारित करें और जल्दी बुकिंग कराएं। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर-9818048398 पर संपर्क किया जा सकता है।