स्वतंत्रता दिवस को लेकर गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने कसी कमर
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर गुरुवार को अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) डॉ. राजीव नारायण मिश्र ने नोएडा में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उनके साथ डीसीपी नोएडा श्री यमुना प्रसाद, एडीसीपी नोएडा श्री सुमित कुमार शुक्ला, एसीपी-1 नोएडा श्री प्रवीण कुमार सिंह, पुलिस बल, डॉग स्क्वायड और एंटी-सबोटाज चेकिंग टीम मौजूद रही।
डॉ. मिश्र ने थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन और आसपास के भीड़भाड़ वाले स्थानों पर फुट पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान मेट्रो स्टेशन के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों और अलार्म सिस्टम की जांच की गई। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को सख्त निर्देश दिए कि प्रत्येक व्यक्ति की गहन तलाशी ली जाए और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया जाए।
डॉग स्क्वायड और बीडीडीएस (बम डिस्पोजल) टीम ने मेट्रो स्टेशन के अंदर सघन चेकिंग अभियान चलाया और संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली। पुलिसकर्मियों को लगातार भ्रमणशील रहकर संदिग्ध लोगों पर नजर रखने और उनकी जांच करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की ओर से कहा गया कि स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा रहा है, ताकि जनपद में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित हो।