कंपोजिट स्कूल पर्थला खंजरपुर, अगाहपुर, जलपुरा, गुलिस्तानपुर, नवादा रसूलपुर, तिलपता, देवला, गढ़ी चौखंडी उस्मानपुर, चिपियाना बुजुर्ग, पर्थला खंजरपुर रामपुर माजरा, नया बांस, खेड़ा चौगानपुर, कुलेसरा, याकूबपुर, बरौला, होशियारपुर, मामूरा, न्यू बस्ती, मोरना के अलावा अन्य स्कूलों में अतिरिक्त कक्षाएं बन रही हैं। सबसे अधिक छात्र संख्या बिसरख ब्लॉक में बढ़ी है। इस सत्र में करीब छह हजार से अधिक नए नामांकन हो चुके हैं। दादरी ब्लॉक में भी तीन हजार से अधिक छात्रों के नामांकन हुए हैं।
ग्रेटर नोएडा: जर्जर कक्षाओं में बैठकर अब छात्रों को नहीं पढ़ना पड़ेगा।

कंपोजिट स्कूल पर्थला खंजरपुर, अगाहपुर, जलपुरा, गुलिस्तानपुर, नवादा रसूलपुर, तिलपता, देवला, गढ़ी चौखंडी उस्मानपुर, चिपियाना बुजुर्ग, पर्थला खंजरपुर रामपुर माजरा, नया बांस, खेड़ा चौगानपुर, कुलेसरा, याकूबपुर, बरौला, होशियारपुर, मामूरा, न्यू बस्ती, मोरना के अलावा अन्य स्कूलों में अतिरिक्त कक्षाएं बन रही हैं। सबसे अधिक छात्र संख्या बिसरख ब्लॉक में बढ़ी है। इस सत्र में करीब छह हजार से अधिक नए नामांकन हो चुके हैं। दादरी ब्लॉक में भी तीन हजार से अधिक छात्रों के नामांकन हुए हैं।