Report By: ICN Network
लखनऊ में शनिवार को सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने सहकारी बैंकों में क्यूआर कोड से भुगतान सुविधा का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम महात्मा गांधी मार्ग स्थित यूपी को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में आयोजित हुआ।
मंत्री ने इस मौके पर कहा कि किसानों को खाद की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। इस बार पहले की तुलना में ज्यादा खाद वितरित की गई है। उन्होंने बताया कि सहकारी समितियों की मरम्मत का काम भी तेज़ी से चल रहा है और अब तक 980 समितियों की मरम्मत पूरी कराई जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि सपा शासनकाल में जो समितियां बंद थीं, उन्हें दोबारा चालू किया गया है और प्रत्येक समिति को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद भी दी गई है। किसानों की सुविधा के लिए इंटरनेट की व्यवस्था हर जगह उपलब्ध कराई जा रही है और बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सोलर लाइट भी लगवाई जा रही हैं।
राठौर ने स्पष्ट किया कि सहकारी समितियों को मज़बूत बनाने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं और बंद पड़ी समितियों को फिर से खोलने का काम लगातार जारी है।