• Sun. Aug 24th, 2025

इस उपाय से रोजाना मिलेगी 230 लाख लीटर ऑक्सीजन

सोनीपत के आईएमटी खरखौदा में 24 अगस्त को 76वां राज्य स्तरीय वन महोत्सव आयोजित होगा। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 20 हजार पौधे लगाए जाएंगे जिससे पर्यावरण को प्रतिदिन 230 लाख लीटर ऑक्सीजन मिलेगी। कार्यक्रम में राव नरबीर सिंह अरविंद शर्मा और अन्य विधायक भी शामिल होंगे।

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 24 अगस्त को आइएमटी खरखौदा में 76वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पांच एकड़ में घना जंगल विकसित करने के लिए 20 हजार पौधे लगाए जाएंगे।

इन पौधों के पेड़ बनने पर प्रतिदिन औसतन 230 लाख लीटर ऑक्सीजन पर्यावरण में उपलब्ध होगी। उपायुक्त ने बताया कि नीम, बरगद, पीपल, शीशम, जामुन, गुलमोहर, शहतूत, बेर, गुड़हल, तुलसी, नींबू, करी पत्ता, सोहजना, सीता अशोक, हसिंगार, अमरूद, रेशमी कपास, शतावरी, अंगूर की बेल, रातरानी, ​​चांदनी, लहसुन की बेल, अंजीर, इमली, आंवला, आम व पिलखन आदि के औषधीय, धार्मिक, फलदार व छायादार पौधे लगाए जाएंगे।


By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *