• Sat. Aug 30th, 2025

मेरठ मेट्रो को लेकर आ गया बड़ा अपडेट

मेरठ में पहले मेट्रो कॉरिडोर का काम पूरा होने के बाद अब दूसरे कॉरिडोर पर भी काम होगा। सांसद अरुण गोविल ने मुख्यमंत्री से दूसरे कॉरिडोर की मांग की है जो श्रद्धापुरी से गोकुलपुर के बजाय बेगमपुल से गोकुलपुर तक बन सकता है। पहले कॉरिडोर के साथ मेट्रो को रैपिड रेल के साथ समायोजित किया गया है जिससे रैपिड रेल और मेरठ मेट्रो एक ही पटरी पर दौड़ेंगी।

मेट्रो का प्रथम कारिडोर तैयार है, कुछ ही दिनों में यह आपको भूड़बराल यानी मेरठ साउथ स्टेशन से मोदीपुरम तक यात्रा कराती हुई दिखाई देगी। रही बात दूसरे कारिडोर की तो वह कुछ वर्षों में तैयार होगा।

दूसरा कारिडोर अभी भी प्रस्तावित है और उसे समाप्त नहीं किया गया है इसीलिए गढ़ रोड पर वर्तमान में जो भी कार्य हो रहे हैं उसमें मेट्रो कारिडोर का ध्यान रखा जा रहा है। सीएम ग्रिड योजना के तहत गढ़ रोड पर चौड़ाई बढ़ाई जा रही है।

नया डिवाइडर और कलवर्ट तैयार किए जा रहे हैं। डिवाइडर इतना चौड़ा बनाया जा रहा है कि भविष्य में आसानी से उसमें मेट्रो के पिलर बनाए जा सकें। उसी तरह से कलवर्ट विभिन्न केबल डालने के बाद भी जगह छोड़ी गई है ताकि भविष्य में मेट्रो से संबंधित केबल डाली जा सके।

मेरठ में कई साल पहले मेट्रो के लिए राइट्स लिमिटेड ने दो कारिडोर के लिए डीपीआर बनाई थी। पहला कारिडोर था परतापुर से बेगमपुल होते हुए पल्लवपुरम फेस-वन तक और दूसरा था श्रद्धापुरी फेस-टू से हापुड़ अड्डा चौराहा होते हुए गोकुलपुर गांव तक।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *