• Mon. Sep 1st, 2025

नोएडा: अपराधियों ने की 84 लाख रुपए की ठगी

नोएडा के विभिन्न जगहों पर रहने वाले एक 76 वर्षीय कुंवारी महिला समेत तीन लोगों को साइबर अपराधियों ने अपना शिकार बनाया। इस मामले में पीड़ितों ने थाना साइबर क्राइम में बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपियों ने करीब 84 लाख रुपए की ठगी कर ली।

पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम ने बताया कि बीती रात को एक 76 वर्षीय महिला सुश्री सरला देवी ने थाना साइबर क्राइम में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एक कुंवारी महिला है तथा अपने घर मे अकेले रहती हैं। उनके अनुसार 18 जुलाई को उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाली ने खुद को एयरटेल का अधिकारी बताते हुए अपना नाम नेहा शर्मा बताया। उन्होंने कहा कि वह हेड ऑफिस से बोल रही हैं। पीड़िता से कहा गया कि उनके घर मे लगे हुए एयरटेल के नंबर का इस्तेमाल जुआ और ब्लैकमेलिंग जैसी गतिविधियों में किया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़िता से कहा गया कि उनकी बात मुंबई क्राइम ब्रांच से कराई जा रही है। वह आपको पूरी बात बताएंगे। इसी बीच एक व्यक्ति ने एसीपी के रूप में उनसे बात किया। वह पुलिस की वर्दी में था। उसने खुद को एसीपी संजय सिंह बताया तथा गिरफ्तारी वारंट के नाम पर उन्हें धमकाया। उनसे कहा गया कि आपके फोन का इस्तेमाल ऑनलाइन जुआ और पहलगाम हमले के आतंकवादियों को फंडिंग सहित विभिन्न मदों में किया गया है। उनसे कहा गया कि अगर आप गिरफ्तारी से बचना चाहते हैं तो हमारे बताए हुए खाता मे रकम ट्रांसफर कर दें।

पीड़िता के अनुसार उन्होने विभिन्न खातों में करीब 43 लाख 70 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिया। आरोपी उनसे 15 लाख रुपए की और मांग कर रहे है। महिला को जब शक हुआ तो उन्होने एक वकील से बात की। डीसीपी ने बताया कि वकील ने महिला को बताया कि आपके साथ साइबर ठगी हुई है। उन्होंने बताया कि बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *