• Tue. Sep 9th, 2025

नोएडा: संवाद कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने अपने-अपने सुझाव किए प्रस्तुत

उत्तर प्रदेश को वर्ष 2047 तक विकसित राज्य के रूप में स्थापित करने के संकल्प को साकार करने की दिशा में “समर्थ उत्तर प्रदेश – विकसित उत्तर प्रदेश @2047” संवाद कार्यक्रम का आयोजन गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में किया गया। यह आयोजन माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप एवं विज़न डॉक्यूमेंट 2047 के उद्देश्य को जन-जन तक पहुँचाने के लिए संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी मेधा रूपम, मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर शिवाकांत द्विवेदी सहित सभी मुख्य अतिथियों सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी प्रशांत त्रिवेदी, सेवानिवृत्त आईएफएस अधिकारी दिनेश त्यागी, सेवानिवृत्त कृषि निदेशक स्वराज सिंह तथा सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता विद्युत विभाग मनोज कुमार अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।


इसके उपरांत जिलाधिकारी मेधा रूपम ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। जिलाधिकारी ने अपने स्वागत संबोधन के दौरान कहा कि “विजन डॉक्यूमेंट 2047 का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की जनता को विकास यात्रा का सहभागी बनाते हुए जागरूकता फैलाना है, ताकि प्रत्येक नागरिक राज्य की प्रगति में गर्वपूर्वक योगदान दे सके। प्रदेश के उद्यमी, व्यापारी, श्रमिक, शिक्षक, छात्र एवं कृषक ही विकसित उत्तर प्रदेश की वास्तविक धुरी हैं। इनके सुझाव एवं भागीदारी से ही विकसित उत्तर प्रदेश @2047 का संकल्प साकार होगा।”


संवाद कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने यह भी अवगत कराया कि जनता अपने बहुमूल्य सुझाव क्यूआर कोड के माध्यम से सीधे उत्तर प्रदेश सरकार तक पहुँचा सकती है। उन्होंने यमुना नदी के बढ़े जलस्तर से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए आगे आने वाले जनपद के उद्यमियों और व्यापारियों की सराहना भी की।


इस अवसर पर विभिन्न लक्षित समूहों जैसे छात्र, शिक्षक, व्यवसायी, उद्यमी, कृषक, स्वयंसेवी संगठन, श्रमिक संगठन, मीडिया प्रतिनिधि तथा आम नागरिक ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शासकीय सेवाओं से सेवानिवृत्ति वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित उपलब्धियों व योजनाओं की जानकारी साझा की और प्रतिभागियों के प्रश्नों का सहजता से उत्तर दिया। साथ ही, उपस्थित जनसमुदाय से यह भी सुझाव प्राप्त किए गए कि किस प्रकार उत्तर प्रदेश को 2047 तक विकसित राज्यों की श्रेणी में अग्रणी बनाया जा सकता है।


कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा सभी अतिथियों को मोमेंटो एवं ओडीओपी उत्पाद भेंट स्वरूप प्रदान किए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए सभी विशिष्ट अतिथियों, प्रबुद्ध नागरिकों, छात्र-छात्राओं तथा विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 शिवाकांत द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, उपनिदेशक कृषि राजीव कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कुमुद चौधरी, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, अन्य प्रशासन एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहे।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *