ग्रेटर नोएडा। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने शनिवार को कलेक्ट्रेट के शुद्ध खाद्य पदार्थ व औषधि को लेकर जिला स्तरीय समिति की बैठक ली। उन्होंने नवरात्र और अन्य त्योहारों को लेकर विशेष अभियान चलाकर मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
एडीएम मंगलेश दुबे ने कहा कि त्योहार के समय अभियान चलाकर खाद्य व पेय पदार्थों के नमूने लेने होंगे। ताकि किसी भी स्तर पर मिलावटखोर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकें। अगर किसी दुकान का नमूना फेल होता है तो कोर्ट के माध्यम से उस पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाए। स्कूल, कॉलेज और हॉस्टलों की कैंटीन का निरीक्षण किया जाए। वहां सभी मानकों को परखा जाए। खाद्य पदार्थों को लेकर एक एडवाइजरी जारी कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। औषधि निरीक्षक से कहा कि उनको अभियान चलाकर मेडिकल स्टोर की जांच की जाएगी