• Fri. Oct 24th, 2025

Noida News: गांधी जयंती के उपलक्ष्य में नोएडा प्राधिकरण में सांस्कृतिक समारोह का भव्य आयोजन

Noida News: गांधी जयंती के उपलक्ष्य में नोएडा प्राधिकरण में सांस्कृतिक समारोह का भव्य आयोजनNoida News: गांधी जयंती के उपलक्ष्य में नोएडा प्राधिकरण में सांस्कृतिक समारोह का भव्य आयोजन
Noida News: 02 अक्टूबर, 2025 को गांधी जयंती के पावन अवसर पर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य प्रशासनिक भवन के प्रांगण में एक प्रेरणादायक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।

कार्यक्रम में बच्चों ने गांधी जी के जीवन और आदर्शों को स्मरण करते हुए मधुर संगीतमय प्रस्तुति दी, जिसने उपस्थित सभी के हृदय को छू लिया। गांधी जी के अमर सूत्र, “स्वच्छता ही ईश्वर की सच्ची सेवा है,” को आत्मसात करते हुए सभी ने उनके विचारों को जीवंत करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने एकजुट होकर बापू के आदर्शों को अपनाने का प्रण दोहराया।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *