एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने जेवर एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों को लेकर प्रशासन एवं निर्माण एजेंसी के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, जेवर के विधायक एयरपोर्ट के शुभारंभ की तैयारियों का निरीक्षण किया
नोएडा के प्राधिकरण के बोर्ड बैठक में शामिल होने आए एडिशनल चीफ सेक्रेटरी दीपक कुमार ने बैठक के बाद जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे और वहां चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने एयरपोर्ट के काम को समय के अनुसार पूरा करने का निर्देश भी दिया, एयरपोर्ट के अधिकारियों ने अब तक की गई एयरपोर्ट के कार्यों की प्रगति से उन्हें अवगत कराया और साथ ही समय पर काम पूरा करने का आश्वासन दिया।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन समारोह 30 अक्टूबर को प्रस्तावित है और इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किया जाना है इसके मद्देनजर एयरपोर्ट प्रबंधन अंतिम तैयारी में युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है। एयरपोर्ट की तैयारी की समीक्षा और निरीक्षण करने के लिए शुक्रवार को एडिशनल चीफ सेक्रेटरी दीपक कुमार वहां पहुंचे और उन्होंने टर्मिनल बिल्डिंग रनवे और एटीसी टावर के रडार सिस्टम जानकारी हासिल की. अधिकारियो ने बताया गया कि टर्मिनल बिल्डिंग रनवे हैंगर और अन्य बुनियादी ढांचे का निर्माण अक्टूबर के अंत तक पूरा खेल लिया जाएगा इसके बाद 30 अक्टूबर को एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रस्तावित है। अधिकारियों ने एयरपोर्ट कि अब तक की प्रगति के बारे में मुख्य चीफ सेक्रेटरी को अवगत कराया और एयरपोर्ट का काम समय पर पूरा होने का आश्वासन भी दिया है चीफ सेक्रेटरी ने जब जापान के पदाधिकारी के साथ बैठक भी की है।
जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के शुभारंभ की तैयारियों को लेकर नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं व अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर, आधुनिक तकनीक, उच्चस्तरीय सुरक्षा और ग्रीन पर्यावरण के साथ यह एयरपोर्ट देश और पूरी दुनिया के पैसेंजर्स को नई सुविधा व नया अनुभव देगा।