वार्ड के इंडस्ट्रियल एरिया क्षेत्र के अंदर सड़क के साथ कच्चे पड़े क्षेत्र को इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाने का काम शुरू हो चुका है। साथ ही मायापुरी कॉलोनी में डी-प्लॉन के तहत विधायक निधि से 12 लाख से गली नंबर 4 में सीवरेज और पेयजल आपूर्ति की पाइप लाइन डाली जा रही है।
अब नगर निगम ने सुभाष नगर, जवाहर नगर और मिशन रोड की गलियों में सीवर लाइन डालने के लिए 28.13 लाख रुपये का टेंडर लगाया गया है। वार्ड में विकास कार्यों को तेजी से शुरू कराने के लिए हाउस की बैठक में कई बार मुद्दा उठाया था।
सीवर व्यवस्था में पहले से लगी पाइप लाइन कमजोर हो गई थी। उनकी जगह अब नई और मजबूत लाइन लगेगी ताकि वह लंबे समय तक कार्य कर सके। इसके लिए वार्ड नंबर 13 की तीन कॉलोनियों में सीवर व्यवस्था मजबूत की जाएगी