नोएडा। शहर की पहली पजल पार्किंग सेक्टर-63 में जल्द बनेगी। नोएडा प्राधिकरण के ट्रैफिक सेल ने इस परियोजना का टेंडर जारी कर दिया है। पार्किंग के निर्माण के लिए 13.98 करोड़ रुपये की राशि अनुमानित है। प्राधिकरण ने इस पार्किंग को बनाने के लिए एजेंसियों से 31 अक्टूबर तक आवेदन मांगे हैं। पार्किंग 4 मंजिल की होगी जिसमें हाइड्रोलिक प्लेटफार्म के जरिये कार ऊपर नीचे रखी जाएंगी। क्षमता 150 कार खड़ी करने की होगी।
सेक्टर-63 की पजल पार्किंग परियोजना के बारे में प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि ये पार्किंग 4 मंजिल की होगी। लोहे के स्ट्रक्चर पर इसे बनाया जाएगा और हाईड्रोलिक प्लेटफार्म लगाए जाएंगे। पार्किंग जी ब्लॉक में पार्क के पास में खाली पड़ी जगह में बनाई जाएगी। निर्माण 800 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में होगा। यहां पर पार्किंग बनाने के साथ ही दोनों तरफ वाहनों के आवागमन को फुटपाथ भी बनाया जाएगा। पार्किंग के सामने और दोनों तरफ प्रचार-प्रसार के लिए होर्डिंग लगाने की भी जगह होगी। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-63 औद्योगिक सेक्टर है लेकिन पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। वाहन कंपनियों के सामने खड़े होते हैं। इस वजह से जाम लगता है।