• Wed. Nov 19th, 2025

ग्रेटर नोएडा: 4 नवंबर से एसआईआर शुरू होगा बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करेंगे

ग्रेटर नोएडा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मंगलवार को मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम जारी कर दिया है। 4 नवंबर से एसआईआर शुरू होगा। बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करेंगे। इससे पहले सभी बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जाएगा। बीएलओ घर-घर जाकर विशिष्ट गणना प्रपत्र देंगे। इस दौरान मतदाता सूची में पात्रों के नाम जोड़ने और अपात्रों के नाम हटाए जाएंगे। भारत निर्वाचन आयोग की अनुमति के बाद 7 फरवरी को अंतिम सूची का प्रकाशन होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी मेधा रूपम ने बताया कि जिले में विधानसभाओं की मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान शुरू हो गया है। 28 अक्तूबर से 3 नवंबर के बीच सभी बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करेंगे और विशिष्ट गणना प्रपत्र देकर भरने का तरीका भी बताएंगे। मतदाता प्रपत्रों को भरकर बीएलओ को जमा कराएंगे। 5 से 8 दिसंबर के बीच मतदाता सूची का डेटा फिर से अपडेट कर सूची तैयार होगी। 9 दिसंबर को मतदाता सूची का प्रकाशन कर आपत्तियां व दावे मांगे जाएंगे। इनका निस्तारण 31 जनवरी तक किया जाएगा। तीन फरवरी को अंतिम प्रकाशन के लिए मतदाता सूची आयोग को भेजी जाएगी। वहां से अनुमति मिलने के बाद 7 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। अभियान के दौरान अपात्र मतदाताओं के नाम हटाने, पात्रों के नाम जोड़ने के साथ ही त्रुटियों को ठीक किया जाएगा।
ऑनलाइन देख सकते हैं नाम
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गणना प्रपत्रों को डाउनलोड करने और भरने की सुविधा ऑनलाइन भी होगी। मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल https://voters.eci.gov.in पर जाकर प्रपत्र डाउनलोड करना होगा। सभी पात्र नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित समय में नाम, पता, आयु व अन्य विवरण की जांच कर मतदाता सूची में बदलाव करा लें।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *