• Wed. Nov 19th, 2025

ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में छात्र ने हॉस्टल की छत से छलांग लगाई, नहीं मिला सुसाइड नोट—कारणों की जांच जारी

ग्रेटर नोएडा स्थित गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी (GBU) में बुधवार देर शाम एक छात्र ने हॉस्टल की छत से कूदकर जीवन समाप्त कर लिया। घटना की सूचना यूनिवर्सिटी के सुरक्षा अधिकारी राजकुमार भाटी ने ईकोटेक-1 थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र को गंभीर हालत में जिम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान धीरज तिवारी (30) के रूप में हुई है, जो हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला था और यूनिवर्सिटी में बीए (साइकोलॉजी) दूसरे वर्ष का छात्र था। वह रामशरणदास हॉस्टल में रहता था। प्रारंभिक जांच के अनुसार, धीरज ने अज्ञात कारणों के चलते हॉस्टल की छत से छलांग लगाई। अस्पताल में पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने फील्ड यूनिट को बुलाकर घटनास्थल की बारीकी से जांच कराई और साक्ष्य जुटाए। गुरुवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया।

ईकोटेक-1 कोतवाली प्रभारी अरविंद वर्मा का कहना है कि मामले की जांच जारी है। छात्र के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, इसलिए आत्महत्या की वजहों का पता लगाने के लिए परिजनों से पूछताछ और अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है।


By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *