ग्रेटर नोएडा स्थित जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 13 नवंबर 2025 को विभिन्न संस्थानों के नए छात्रों के स्वागत के लिए भव्य फ्रेशर्स पार्टी आयोजित की गई। कार्यक्रम छात्रों, फैकल्टी और मैनेजमेंट सदस्यों के लिए एक उत्सव जैसा रहा, जिसने संस्थान की समावेशी और ऊर्जावान शैक्षणिक संस्कृति को उजागर किया।
कार्यक्रम की शुरुआत विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। इस अवसर पर चेयरमैन डॉ. राजेश गुप्ता, वाइस चेयरमैन श्री गौरव गुप्ता, मैनेजमेंट मेम्बर श्रीमती सपना गुप्ता और श्री वंश गुप्ता, जीआईएमएस के सीईओ श्री स्वदेश कुमार सहित जीएनआईओटी समूह के सभी संस्थानों के निदेशक व प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
अपने प्रेरक संबोधन में चेयरमैन डॉ. राजेश गुप्ता ने छात्रों को लक्ष्य पर केंद्रित रहने, अनुशासन बनाए रखने और अकादमिक तथा व्यक्तिगत विकास में उत्कृष्टता हासिल करने की प्रेरणा दी। उन्होंने छात्रों को अवसरों का पूरा लाभ उठाकर समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया।
फ्रेशर्स पार्टी में छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से खूब उत्साह दिखाया। रैंप वॉक से कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसके बाद समूह नृत्य, एकल नृत्य और एकल गायन जैसी आकर्षक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिस्टर एवं मिस फ्रेशर प्रतियोगिता रही, जिसमें विभिन्न संस्थानों के छात्रों ने प्रतिभा और व्यक्तित्व के दम पर हिस्सा लिया। विजेताओं को सम्मानित कर उनके आत्मविश्वास और दक्षता को सराहा गया।
खुशी और उमंग के साथ संपन्न हुए इस आयोजन ने नए छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच देने के साथ-साथ उन्हें जीएनआईओटी परिवार से और अधिक जोड़ने का अवसर भी दिया। फ्रेशर्स पार्टी 2025 संगीत, उत्साह और यादगार पलों से भरी एक सफल शाम साबित हुई, जिसने संस्थान की जीवंतता और एकजुटता की भावना को मजबूती से प्रदर्शित किया।