• Wed. Nov 19th, 2025

नोएडा: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के निर्माता रामसुतार को मिला महाराष्ट्र भूषण सम्मान, सीएम फडणवीस ने घर पहुंचकर किया सम्मान

शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सेक्टर-19 में रहने वाले प्रख्यात मूर्तिकार रामसुतार को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया। यह महाराष्ट्र सरकार का सर्वोच्च नागरिक सम्मान माना जाता है।

80 वर्षीय रामसुतार वही कलाकार हैं जिन्होंने गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा—182 मीटर ऊंची स्टैच्यू ऑफ यूनिटी—का डिजाइन तैयार किया था।

हाल ही में उनकी स्वास्थ्य स्थिति ठीक न रहने के कारण मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों ने स्वयं नोएडा स्थित उनके आवास पहुँचकर उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। पुरस्कार के रूप में एक स्मृति चिन्ह और 25 लाख रुपये की नकद राशि दी जाती है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *