• Sat. Nov 22nd, 2025

यूपी में अखिलेश यादव का हमला — बोले, भाजपा कारोबारियों को डराकर चुप कराना चाहती है; दालमंडी अब निशाने पर

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में भाजपा सरकार पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार का रवैया ऐसा है कि व्यापारी खुलकर व्यापार भी नहीं कर पा रहे हैं। उनकी नीति यही है कि लोगों को इतना भयभीत कर दो कि वे अपनी बात कहने से भी डरें। उन्होंने कहा, “क्या यही शासन है? हर व्यक्ति को अपनी बात रखने का अधिकार है।”

अखिलेश ने आरोप लगाया कि अब सरकार की नजर दालमंडी पर है। उन्होंने कहा कि एक दुकान बनाने में वर्षों लग जाते हैं और भाजपा सरकार बिना सोचे-विचारे पलों में उसे तोड़ने पर उतारू है। उन्होंने इसे ‘नकारात्मक सोच’ और ‘साजिश’ बताया। उनके अनुसार चौड़ीकरण के नाम पर व्यापारियों को भ्रमित किया जा रहा है और उनकी जीविका छीनने की कोशिश हो रही है।

सपा प्रमुख ने बताया कि दालमंडी के व्यापारी और स्थानीय सांसद उनसे मिलने आए हैं क्योंकि सरकारी फैसलों ने उनका कारोबार संकट में डाल दिया है। उन्होंने इसे ‘पॉलिटिकल डिमोलिशन’ बताते हुए कहा कि भाजपा वहां इसलिए एक्शन ले रही है क्योंकि वह इस क्षेत्र में चुनाव नहीं जीत पा रही। उन्होंने कहा कि वाराणसी को क्योटो बनाने का वादा करने वाली सरकार अब लोगों को सिर्फ परेशान करने में लगी है।

उन्होंने कहा कि सरकार को इन बाजारों का दौरा कर व्यापारियों की बात सुननी चाहिए। “दुकानें तो दे देंगे, ग्राहक कहां से लाएंगे?” उन्होंने चौड़ीकरण पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा अधिकारियों के जरिए डराने की कोशिश कर रही है। अखिलेश ने मॉल बेचने, वरुणा रिवरफ्रंट रोकने और वाराणसी मेट्रो परियोजना में देरी के आरोप भी लगाए। उनका दावा था कि वाराणसी मेट्रो का डीपीआर सपा सरकार ने ही तैयार किया था।

उन्होंने लखनऊ के अकबरनगर में हुई कार्रवाई का भी जिक्र किया, जहां लोगों को मनमाफिक मुआवजा नहीं मिला। उन्होंने कहा कि समय आने पर अधिकारियों से जवाबदेही तय होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि जनता को कष्ट देने वाली सरकार चुनावों में हारती है। अखिलेश ने कहा कि दालमंडी में भाजपा की हार तय है, इसलिए वहां डिमोलिशन किया जा रहा है।

मेरठ के व्यापारियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने उन्हें “रिटर्न गिफ्ट” में समस्याएं दी हैं। उन्होंने दावा किया कि सपा भाजपा को हराने के लिए पूरी तरह तैयार है। 2024 में चुनाव आयोग के साथ होने का आरोप भी उन्होंने लगाया। उन्होंने कहा कि अयोध्या ने भाजपा को हराकर संकेत दे दिया है कि “यह अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है” और “सिरप घोटाले वाले सब पकड़े जाएंगे।”

अखिलेश ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर भी जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि अपराधी खुलेआम हत्या और लूट को अंजाम दे रहे हैं। न व्यापारी सुरक्षित हैं, न बेटियां। उन्होंने एटा की छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या और प्रयागराज में उपनिदेशक की संदिग्ध मौत का उदाहरण देते हुए कहा कि सरकार कानून-व्यवस्था पर केवल झूठे दावे करती है, जबकि जमीनी हालात पूरी तस्वीर साफ़ बताते हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने पूरे सिस्टम को तहस-नहस कर प्रदेश को अराजकता की ओर धकेल दिया है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *