नोएडा एयरपोर्ट (Jewar Airport) से फ्लाइट शुरू होने का इंतजार कर रहे यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 7, 8 और 9 दिसंबर की तिथियां भेजी गई थीं। इनमें से 9 दिसंबर को सबसे उपयुक्त मानते हुए इसे संभावित फाइनल डेट माना जा रहा है—बशर्ते कोई विशेष परिस्थिति न बने।
एयरपोर्ट परिसर में प्रधानमंत्री की जनसभा को भव्य बनाने की तैयारियाँ तेज हो गई हैं। मंच और जर्मन हैंगर लगाने के लिए आवश्यक सामग्री रविवार से ही एयरपोर्ट पहुंचाई जा रही है। आयोजन करने वाली एजेंसी को 7 दिसंबर तक मंच, हैंगर, लाइटिंग और साउंड सिस्टम पूरी तरह तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
एयरपोर्ट का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इसी सप्ताह केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट और जनसभा स्थल का निरीक्षण भी किया था।
14 दिसंबर से खरमास शुरू हो रहा है, जिसके दौरान शुभ कार्य नहीं किए जाते। प्रधानमंत्री मोदी भी इस अवधि में किसी बड़े प्रोजेक्ट का शुभारंभ नहीं करते। ऐसे में उद्घाटन को जनवरी 14 (मकर संक्रांति) तक टालना पड़ सकता था। यही वजह है कि 14 दिसंबर से पहले कार्यक्रम कराने की पूरी तैयारी है।
सूत्र बताते हैं कि पीएमओ द्वारा तीन तारीखें मांगी गई थीं — 7, 8 और 9 दिसंबर, जिसमें 9 दिसंबर को अंतिम रूप से चुने जाने की संभावना मजबूत है।
भाजपा इस अवसर को विकास मॉडल के रूप में पेश करने की योजना बना रही है। इसलिए दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान—जहां पार्टी की सरकारें हैं—वहाँ से भी बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी सुनिश्चित की जा रही है। आयोजन स्थल पर 1.5 से 2 लाख लोगों की भीड़ आने का अनुमान है।
ज्योतिष शास्त्र के जानकारों के मुताबिक 9 दिसंबर को सुबह 7:15 बजे से पूरे दिन ‘सर्वार्थ सिद्धि योग’ रहेगा, जिसे अत्यंत शुभ माना जाता है। यही कारण है कि उद्घाटन के लिए यह तारीख और भी अधिक अनुकूल मानी जा रही है।