म्युनिसिपल काउंसिल और नगर पंचायत के आम चुनावों के लिए 2 दिसंबर 2025 को मतदान होना है, लेकिन कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में कोर्ट में अपील दायर होने के कारण पहले घोषित की गई पब्लिक हॉलिडे रद्द कर दी गई है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि छुट्टी केवल उन्हीं क्षेत्रों में वापस ली गई है जहाँ चुनाव प्रक्रिया विवादित या स्थगित है, जबकि बाकी स्थानों पर पूर्व निर्धारित अवकाश यथावत रहेगा।
राज्य के 16 जिलों में यह बदलाव लागू किया गया है। इसमें ठाणे जिले का अंबरनाथ क्षेत्र, अहिल्यानगर के कोपरगांव, देवलाली प्रवर, पाथर्डी और नेवासा जैसे इलाके, पुणे के बारामती और फुरसुंगी–उरुली देवाची, सोलापुर के अनागर और मंगलवेढ़ा, सतारा के महाबलेश्वर और फलटन, छत्रपति संभाजीनगर का फुलंबरी, नांदेड़ के मुखेड़ और धर्माबाद, लातूर के निलंगा और रेनापुर, हिंगोली का वसमत, अमरावती के अंजनगोसुर्जी, अकोला के बालापुर, यवतमाल शहर, वाशिम शहर, बुलढाणा के देउलगोराजा, वर्धा का देवली और चंद्रपुर जिले का घुग्गुस शामिल हैं। इन सभी क्षेत्रों में अब 2 दिसंबर को सरकारी दफ्तर और स्थानीय संस्थान सामान्य रूप से खुले रहेंगे।