• Wed. Dec 3rd, 2025

ग़ाज़ियाबाद: शिक्षक ने अपनी ही नाबालिग शिष्या के साथ अवैध रूप से शादी कर ली

नाबालिग लड़की गाजियाबाद स्थित आरडीसी में कोचिंग के लिए जाती थी, 24 नवंबर को वह दो बजे घर से कोचिंग जाने के लिए निकली थी, कुछ देर बाद जब उसकी मां ने उसको फोन किया तो उसका फोन स्विच ऑफ हो गया। 

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में कोचिंग के शिक्षक ने अपनी ही नाबालिग शिष्या के साथ अवैध रूप से शादी कर ली। नाबालिग छात्रा की मां ने थाना मसूरी में मोदीनगर निवासी शिक्षक योगेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।मसूरी क्षेत्र निवासी पीड़ित महिला के अनुसार, उनकी नाबालिग बेटी गाजियाबाद स्थित आरडीसी में कोचिंग के लिए जाती थी, 24 नवंबर को उनकी बेटी दो बजे घर से कोचिंग जाने के लिए निकली थी, कुछ देर बाद जब उसकी मां ने उसको फोन किया तो उसका फोन स्विच ऑफ हो गया। पीड़ित परिवार ने रात भर बेटी को तलाश किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।

पीड़ित महिला का कहना है कि उनकी बेटी योगेश नाम के एक व्यक्ति को अपना कोचिंग अध्यापक बताती थी, योगेश के नंबर पर महिला ने फोन किया तो योगेश ने कहा कि आपकी बेटी मेरे पास है। मैंने उससे शादी कर ली है।वहीं जब पीड़ित परिवार ने उससे कहा कि नाबालिग से शादी नहीं हो सकती, तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दे दी। बाद में योगेश तथा उनकी बेटी दोनों के नंबर बंद हो गए। पीड़ित का कहना है कि अब उनकी बेटी दूसरे नंबर से बात कर रही है। पीड़ित मां का कहना है कि योगेश उनकी बेटी का विगत तीन वर्षों से शोषण कर रहा था। सहायक पुलिस आयुक्त मसूरी लिपी नगायच ने बताया कि पीड़ित की दी गई तहरीर के आधार पर योगेश पुत्र बालकिशन निवासी मोदीनगर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है, दोनों की तलाश करने के लिए टीम लगा दी गई हैं जल्द तलाश करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *