• Sun. Jan 11th, 2026

मुंबई में 24 लाख का सोना चोरी करने वाला चोर जीजा के फोन से पकड़ा गया, बांदा से मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने 24 लाख रुपये के सोना चोरी मामले को सिर्फ सात दिनों में सुलझाते हुए आरोपी को उत्तर प्रदेश के बांदा से गिरफ्तार कर लिया। यह सफलता पुलिस को तब मिली जब आरोपी के जीजा के मोबाइल की लोकेशन ने उसकी गतिविधियों का सुराग दे दिया।

मुंबई के सर जे जे मार्ग थाने में दर्ज इस केस में आरोपी इरशाद कल्लू खान (22) ने नागपाड़ा स्थित आफिया हाइट्स की एक फ्लैट से 200 ग्राम सोना चुरा लिया था। 29 नवंबर को शिकायतकर्ता यूसुफ इब्राहिम कसमनी के घर में इंटीरियर वर्क चल रहा था, जिसके कारण घर के दरवाजे खुले थे। इसी दौरान आरोपी मौके का फायदा उठाकर बेडरूम की आलमारी से सोना लेकर फरार हो गया।

जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में एक मजदूर संदिग्ध नजर आया, लेकिन उसका मोबाइल बंद था और आधार कार्ड भी फर्जी निकला। जब पुलिस उसके कमरे पर पहुंची, तो पता चला वह अपना सामान बेचकर गांव भाग गया है। इसके बाद PSI प्रशांत नेरकर के नेतृत्व में पुलिस टीम यूपी के बांदा रवाना हुई, पर वहां भी आरोपी का कोई पता नहीं चला क्योंकि वह लगातार मोबाइल ऑफ रखकर लोकेशन बदलता रहा।

पुलिस ने फिर उसकी बहन और जीजा के फोन नंबर को सर्विलांस पर लगाया, जिससे पता चला कि आरोपी कानपुर की ओर जा रहा है। लगातार चार राज्यों में पीछा करने के बाद पुलिस को 8 दिसंबर को सूचना मिली कि वह कानपुर–मतोंध हाईवे पर जा रही एक बस में है।

बस को रोकने पर आरोपी खिड़की से कूदकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन एक ऑटो से टकराकर गिर गया और पुलिस ने उसे पकड़ लिया। आरोपी पेशे से पेंटर है और बांदा का रहने वाला है।

इस ऑपरेशन में PSI प्रशांत नेरकर, हवलदार तडवी, और पुलिस शिपाई घाडगे, कोलपुसे, शेवरे, डावरे और चौधरी शामिल थे।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *