• Wed. Jan 28th, 2026

नोएडा: 17वीं मंजिल से गिरकर इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक की संदिग्ध हालात में मौत

नोएडा सेक्टर-104 स्थित एटीएस वन हेमलेट सोसाइटी की 17वीं मंजिल से गिरकर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के कार्यकारी निदेशक की शनिवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है लेकिन कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, कानपुर के इंदिरानगर के रहने वाले अजय गर्ग इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, दिल्ली में कार्यकारी निदेशक थे। वह सेक्टर-104 स्थित एटीएस वन हेमलेट सोसाइटी की 17वीं मंजिल के फ्लैट में पत्नी मयूरी गर्ग के साथ रहते थे। शनिवार सुबह सवा दस बजे के करीब वह बालकनी की तरफ गए और कुछ देर में वह संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गए।

इसके बाद सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्डों ने आवाज देकर आसपास के लोगों को बुलाया। वहां अजय लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़े हुए थे। आनन फानन में सोसाइटी के लोगों ने घटना की जानकारी अजय की पत्नी और पुलिस को दी। घायल कार्यकारी निदेशक को नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया।

घटना के बाद मुंबई में रहने वाले बेटे को जानकारी दी गई। बेटे समेत परिवार के लोग देर शाम तक नोएडा पहुंच गए। कोतवाली प्रभारी डीपी शुक्ला ने बताया कि सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है। परिजनों ने इसकी शिकायत नहीं की है।

प्राथमिक जांच में अजय गर्ग की पत्नी ने बताया कि सवा दस बजे के करीब अजय बालकनी की तरफ गए और पांच मिनट में आने की बात कही। इसी दौरान यह हादसा हो गया। पुलिस हादसा और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )