कूड़े को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद मानेसर नगर निगम ने बड़ा कदम उठाया है। अब मानेसर शहर में घर-घर कचरा उठाने की व्यवस्था को बेहतर और नियमित बनाने के लिए नई तकनीक आधारित और समय पर काम करने वाली प्रणाली लागू की गई है। नगर निगम के अनुसार, इस नई व्यवस्था के तहत कचरा संग्रहण वाहनों और कर्मचारियों की निगरानी तकनीक के जरिये की जाएगी, ताकि तय समय पर हर घर से कचरा उठाया जा सके।
इससे लोगों को गंदगी, बदबू और अनियमित सेवाओं की समस्या से राहत मिलेगी। निगम की ओर से जारी किए गए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-208-5654 पर कॉल करके कचरा संग्रहण से संबंधित शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर के जरिये शिकायतों का निपटारा तीन घंटे के अंदर कर दिया जाएगा। नगर निगम आयुक्त प्रदीप सिंह ने बताया कि नगर निगम स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग हासिल करने के लिए पूरे शहर में स्वच्छता में सुधार लाने के लिए काम कर रहा है