• Fri. Nov 22nd, 2024

Bengal: रानीगंज में ईसीएल कोयला खदान धंसने से हुआ बड़ा हादसा , 3 की मौत, चार लापता…

Kolkata : पश्चिम बंगाल में बड़ा हादसा हो गया। यहां पश्चिम बर्दवान जिले के रानीगंज इलाके में एक खुली कोयला खदान में जमीन धंसने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य लापता हो गए। सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। यह घटना रानीगंज में ईसीएल की नारायणकुरी खदान में हुई। रानीगंज (Raniganj) थाना अंतर्गत नारायणकुड़ी में ईसीएल (ECL) के ओसीपी (Narayankudi OCP) से आज शाम कोयला चोरी (coal theft) करने गये कुछ लोगों के अचानक हुए धंसान में दबने की सूचना मिल रही है। मौके पर पुलिस समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं। खबर पाकर विधायक अग्निमित्रा पाल (Agnimitra Pal) भी रानीगंज थाना का घेराव करने पहुँची। घटना को लेकर इलाके में भारी तनाव है। महानिदेशक इरफान अहमद अंसारी के नेतृत्व में एक टीम ने घटना की जांच शुरू की और घटनास्थल का दौरा किया। घटनास्थल पर बचावकार्य भी जारी है। पुलिस को संदेह है कि यह घटना तब हुई जब रानीगंज थाना क्षेत्र के एगरा ग्राम पंचायत के नारायणकुडी इलाके में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) खदान से अवैध रूप से कोयला निकाला जा रहा था।

भाजपा विधायक (BJP MLA) अग्निमित्रा पॉल कहा इलाके में बेहद गरीबी है। रोजगार के कोई विकल्प मौजूद नहीं है। इसलिए इलाके के गरीब लोगों का एक वर्ग कोयला तस्करी और अवैध खनन के जाल में फंसा हुआ है। वे बिना सुरक्षा इंतजामों के खदानों (Coal mine) में प्रवेश करते हैं। इन क्षेत्रों में ऐसी चीजें काफी आम हैं। बीजेपी विधायक (BJP MLA) ने स्थानीय पुलिस पर मौतों का सही आंकड़ा छुपाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा हमारी जानकारी के अनुसार, खदान के भीतर चार और शव हैं। लेकिन जब तक आखिरी शव बरामद नहीं हो जाता, मैं यहां से नहीं जाऊंगी।

By ICN Network

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *